शामगढ पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड पर ईश्वरसिंह पिता चंदसिंह और भारतसिंह पिता गोपालसिंह निवासी मानपुरा को रोककर तलाशी ली। जिसमें इनके पास पद्रह किलो डोडाचूरा मिला। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है शामगढ़ थाने के एसआई शैलेंद्र सिंह कनेश द्वारा बताया गया कि इन दो आरोपियों को स्टेशन रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने से 15 किलो डोडा चूरा के साथ पकड़ा गया एवम इनके ऊपर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया चूंकि पकड़ा गया माल कम है इसलिए इन आरोपियों के पट्टो की जांच भी की जा रही है