Menu

शामगढ़ के बागेश्वर…..!! खेड़ापति बालाजी..आस्था है तो रास्ता है

1 year ago 0 55


शामगढ़(यशस्वी दुनिया)
आजकल बागेश्वर धाम सरकार बड़े चर्चा में हैं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्रकृष्ण जी के चमत्कारों से हर कोई अभिभूत है l परंतु कहीं ना कहीं हर नगर हर ग्राम में बालाजी महाराज का स्थान है जहां पर उनके सेवादार सदियों से भभूत,कलावा,झाड़ा, तावीज एवं झाड़-फूंक से छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज करते आ रहे हैं जो व्यक्ति आस्था से आता है उसकीबीमारी में फर्क पड़ता है l

शामगढ़ नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों महिला पुरुष अपनी अपनी समस्याएं लेकर खेड़ापति बालाजी के दर्शन करते हैं और पंडित जी से अपनी समस्याओं का निदान पाते हैं l खेड़ापति हनुमान मंदिर के पुजारी श्री सत्यनारायण पुरोहित 30 सालों से मंदिर की सेवा कर रहे हैं एवं जो भी रोगी यहां पर अपनी समस्या लेकर आता है उसको भभूत देकर झाड़ा लगा कर सही कर देते हैं l बात सिर्फ आस्था कि यदि आप की आस्था प्रबल है तो निश्चित रूप से फर्क पड़ेगा बाकी यदि विश्वास नहीं है तो फिर व्यक्ति कहीं भी सही नहीं हो सकता है फिर चाहे वह कितने ही बड़े अस्पताल में भी क्यों ना चला जाए l हमारी इस खबर का अर्थ अंधविश्वास को बढ़ावा देना नहीं है परंतु व्यक्ति की आस्था यदि है तो उसे बहुत से भी फर्क पड़ जाएगा और यदि आस्था विश्वास नहीं है तो कितना भी बड़ा डॉक्टर कितनी भी बड़ी दवाई रोगी के ऊपर असर नहीं करेगी l
खेड़ापति बालाजी महाराज का प्रति मंगलवार एवं शनिवार सुबह 7.15 एवम शाम को 8:00 बजे आरती होती है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं l

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *