जबलपुर 05 जून।(यशस्वी दुनिया) विश्व पर्यावरण दिवस पूरे भारतीय रेलवे में भी मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2023 को तीनों मण्डलों (जबलपुर, भोपाल एवं कोटा) एवं दोनों कारखानों (भोपाल एवं कोटा) में भी वृक्षारोपण किया गया। इस वर्ष भी संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के नेतृत्व में Beat Plastic Pollution” अभियान के तहत प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान के लिए दुनिया भर में लाखों लोगों के साथ पमरे भी विश्व पर्यावरण दिवस मना रहा है।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार गुप्ता एवं अपर महाप्रबंधक श्री रवि शंकर सक्सेना के द्वारा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 01 की तरफ वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री पंकज शर्मा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री अनिल कुमार पाण्डेय, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रभात, प्रमुख मुख्य समाग्री प्रबंधक श्री डी. सी. अहिरवार, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. एच. के. श्रीवास्तव सहित मण्डल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील ने भी वृक्षारोपण किया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जबलपुर स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 01 साइड पर्यावरण संबंधित मण्डल के चिकित्सा विभाग द्वारा एक प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका लोकार्पण एवं प्रदर्शनी का अवलोकन महाप्रबंधक द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी में चिकित्सा से सबंधित वृक्षों जैसे तुलसी, पीपल ,ब्राह्मी एवं शतावरी इत्यादि के उपयोग को बताया गया।
सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट :- इस अवसर पर महाप्रबंधक द्वारा रीवा, नरसिंहपुर एवं पिपरिया में स्थापित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का वर्चुअली माध्यम से बटन दबाकर उद्धघाटन किया गया। जिसमें रीवा में 250 केएलडी क्षमता, नरसिंहपुर एवं पिपरिया में 60 केएलडी क्षमता के सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट से पानी को रिसाइकिलिंग किया जा रहा है।
कपड़ों की थैलियों का वितरण :- पर्यावरण के अवसर पर महाप्रबंधक द्वारा प्लास्टिक मुक्त करने के पहल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्टेशन पर कुलियों, सफाई कर्मियों, ऑटो चालाक वासियों एवं भारत स्काउट एंड गाइड को कपडे की थैलियों का वितरण किया गया।
बच्चों की ड्राइंग प्रतियोगिता :- मण्डल के वाणिज्य विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में एक चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया इन बच्चों का महाप्रबंधक द्वारा उत्साह वर्धन किया और विजेताओं को पुरस्कृत भो किया गया। इसके अलावा अंत में जबलपुर मण्डल के भारत स्काउट एंड गाइड टीम द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त रखने का सन्देश देकर जागरूक भी किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस को सफल बनाने के लिए पमरे के महाप्रबंधक के कुशल निर्देशन में तीनों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधकों एवं दोनों कारखानों के साथ सभी विभागों के डिपो कार्यालयों एवं छोटे-छोटे स्टेशनों पर अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा हुए सघन वृक्षारोपण कर *”Beat Plastic Pollution” अभियान को सुदृढ़ बनाकर मजबूत किया है। इस प्रकार पश्चिम मध्य रेल विश्व पर्यावरण दिवस को सफल बनाकर अधिक से अधिक वृक्षों का सफलतापूर्वक वृक्षारोपण किया गया।