सीतामऊ(यशस्वी दुनिया) सरकारी कर्मचारियों में लापरवाही आम बात है विभाग की बैठकों में ना आना, फोन ना उठाना कई बार फोन बंद रखना वरिष्ठ अधिकारी की बात ना मानना ऐसे कई मामले वरिष्ठ अधिकारी के संज्ञान में आते हैं परंतु कार्रवाई में बहुत कम होती है पर इस मामले में लापरवाही के चलते पटवारी को निलंबित कर दिया गया है अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपखंड सीतामऊ द्वारा बताया गया कि पटवारी पीयुष पालीवाल पटवारी हल्का नंबर 69 बिना सूचना दिये मुख्यालय से अनुपस्थित रहे और इनका मोबाईल भी कई बार बंद पाया जाता है। 13 जून को पटवारी मासिक बैठक ली गई जिसमें भी बिना सूचना अनुपस्थित रहे। इनके द्वारा महत्वपूर्ण योजना एवं किसानों के कार्य समय पर नहीं किये जा रहे है। पीयूष पालीवाल पटवारी हल्का नंबर 69 द्वारा वरिष्ट अधिकारियों के आदेशों का पालन, मुख्यालय से बिना सूचना बाहर रहना एवं किसानों के कार्य समय पर नहीं करने पर म.प्र. (सिविल सेवा वर्गीकरण एवं अपील) नियम 1965 के नियम 9 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय सुवासरा रहेगा एवं निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।