Menu

लाड़ली बहना योजना में कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहेगा : वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

कैलाश विश्वकर्मा 2 years ago 0 2

वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने मल्हारगढ़ क्षेत्र में करोड़ों रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया

मंदसौर 20 अप्रैल 23/ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपलिया मंडी में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। उसके पश्चात ग्राम मोतीपुरा में मोतीपुरा से मनासा मार्ग का भूमि पूजन किया। ग्राम लिम्‍बावास में 10 लाख की लागत से निर्मित मांगलिक भवन का लोकार्पण किया। ग्राम बूढ़ा में सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्ष, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विकास खंड अधिकारी, कर्मचारी, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे। लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि ग्राम लिंबावास में स्कूल एवं मांगलिक भवन के चारों ओर बाउंड्री वाल का निर्माण करें। ग्राम हामूखेड़ी तक पहुंच मार्ग का निर्माण भी किया जाएगा। श्मशान घाट तक जाने के लिए पक्का रोड़ निर्मित होगा। 44 करोड़ रुपए की लागत से ग्राम बांदरी तक लिंबावास होते हुए ड़बल रोड़ बनाया जाएगा। आगामी 21 मई की तारीख से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत अब बुजुर्ग व्यक्ति हवाई जहाज से भी यह यात्रा करेंगे। जिले में अनगिनत विकास के काम हुए हैं। 876 करोड़ रुपए की लागत से मल्हारगढ़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भी निर्माण किया जाएगा। इसका बहुत जल्द भूमि पूजन भी होगा। इससे हर खेत तक पानी पहुंचेगा। इस परियोजना से मल्हारगढ़ भी पंजाब की तरह बन जाएगा। प्रदेश में तीर्थ दर्शन योजना, मुफ्त राशन वितरण, पीएम आवास, शौचालय, जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर तक जल, उज्जवला गैस कनेक्शन योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसे कई जन कल्याणकारी योजना चलाई गई।

– Advertisement – यशस्वी दुनिया समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। जो शामगढ़ से साप्ताहिक प्रकाशित होता है.. कैलाश विश्वकर्मा संपादक संपर्क करे 7898341111
Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *