रतनगढ़ ।(यशस्वी दुनिया) रतनगढ़ बस स्टैंड पर आज सोमवार दोपहर उस समय एक बड़ा हादसा टल गया,जब निर्वाचन अधिकारियों की टीम को लेकर उमर जा रही बस के ब्रेक फेल होने के बाद वह पीछे की ओर लुड़क गई और सड़क किनारे खड़ी 5 मोटर साइकिलों को रौंद दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बस ग्राम पंचायत उमर के सरपंच पद हेतु हो रहे उप चुनाव के लिए गठित निर्वाचन टीम को लेकर, दोपहर करीब एक से डेढ़ बजे के बीच रतनगढ़ बस स्टेंड पर आकर रुकी, तब ही अचानक पीछे की ओर लुढ़कने लगी। चालक ने तुरंत ही संभलते हुए उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन बस नहीं रुकी और लुढ़कते हुए पीछे सड़क किनारे खड़ी 5 मोटर साइकिलों को रौंद दिया। गनीमत रहा कि सड़क पर खड़े लोगों ने भागकर खुद को बचाया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।