शामगढ़ (यशस्वी दुनिया)
मध्य प्रदेश में आगामी कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं l इन चुनाव को लेकर संगठन स्तर पर सरगर्मियां तेज हो गई है l नगर के युवा प्रीत खन्ना को कुछ दिनों पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस शामगढ़ का दायित्व सौंपा गया था l युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रीत खन्ना द्वारा अपनी कार्यकारिणी का गठन युवा काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया , प्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव , सह प्रभारी राजीव पटनायक , जिला प्रभारी आतिफ कुरेशी एवं मंदसौर जिला अध्यक्ष प्रकाश पटेल , विधानसभा अध्यक्ष राहुल जैन की सहमति से कर दिया है l जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर अध्यक्ष प्रीत खन्ना द्वारा पत्र जारी कर दी गई l
विधानसभा क्र. 226 सुवासरा मे युवा काँग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु शामगढ़ नगर अध्यक्ष द्वारा इस कार्यकारिणी का गठन किया गया है l
इस कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर अंकित नभेपुरिया, पंकज सैनी आफताब मेव,राजवीर परमार, महामंत्री पद पर अंकित धनोतिया, झलक चौहान, अजहर फारुकी, मनन पंजाबी, कैफ अहमद तथा सचिव पद पर पवन राठौर विजय लोहार , जुनैद अब्बासी समीर ताहिम, गौरव भट्ट तथा बबलू राठौर को नियुक्त किया है l साथ ही उन्होंने बताया कि में आशा करता हु की नवगठित कार्यकारिणी के सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारी संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा से निभायेंगे l