मुरैना के अंबाह में घटित ऑनर किलिंग के मामले में एक शख्स ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी थी। इनके शवों को चंबल नदी में फेंक दिया गया था। रविवार को पुलिस चंबल नदी के रेह घाट पर पहुंची है और एसडीआरएफ टीम भी शवों की तलाश में जुटी है।शिवानी तोमर (18) और राधेश्याम तोमर (21) अंबाह के रतन बसई गांव में रहने वाले थे lऔर एक-दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों 3 जून से लापता थे और उनके परिजनों ने थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने 15 दिनों से इनकी तलाश कर रही थी। युवक के परिवार वालों की आशंका के बाद, एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा ने शनिवार को युवती के परिजनों से पूछताछ की। इस पूछताछ में युवती के पिता ने हत्या को स्वीकार कर लिया है। युवती के पिता ने 1 जून को युवक के परिजनों को धमकी दी थी। पहले भी दोनों भाग चुके थे और उत्तर प्रदेश में मिले थे।