महिला पिछले डेढ़ वर्ष से मायके में ही रह रही थी एक माह पूर्व ही ससुराल वालों की गारंटी पर देवास बाई को ससुराल भेजा था
शामगढ़(यशस्वी दुनिया) शामगढ़ थाना अंतर्गत चंदवासा चौकी के ग्राम रणायरा का खेड़ा की रहने वाली देवास बाई पति अर्जुन सिंह उम्र 35 वर्ष द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l गुरुवार शाम महिला का शव शामगढ़ शासकीय अस्पताल लाया गया , शव के साथ मायके वालों के परिजन एवं महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे भी शामगढ़ अस्पताल आए lमहिला के भाई ईश्वर सिंह कोटडी आखा द्वारा बताया गया कि उसकी बहन डेढ़ वर्ष से मायके में ही रह रही थी l महिला के साथ पूर्व में मारपीट की गई थी, पति अर्जुन सिंह शराब पीकर मारपीट करता था l शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है पोस्टमार्टम कल सुबह किया जाएगा l हत्या की आशंका पर शामगढ़ थाना प्रभारी राकेश चौधरी द्वारा कहा गया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या ही लग रही है बाकी जो भी होगा वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्लियर हो जाएगा l