Menu

महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता ने दूसरे दिन गुना-बीना-भोपाल-इटारसी रेल खण्ड का निरीक्षण

1 year ago 0 3

    जबलपुर 04 मई(यशस्वी दुनिया) पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार गुप्ता ने मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मंडल रेल प्रबंधक भोपाल श्री सौरभ बंदोपाध्याय के साथ आज दिनांक 04.05.2023 को भोपाल मंडल के गुना-बीना-भोपाल-इटारसी रेल खण्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने इस खंड पर स्थित गुना, अशोक नगर, बीना, गंजबासौदा, विदिशा, साँची, भोपाल, नर्मदापुरम एवं इटारसी स्टेशन का गहन निरिक्षण कर वहाँ पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, खानपान यूनिटों,आरक्षण कार्यालयों,बुकिंग कार्यालयों,यात्री प्रतीक्षालयों,शौचालयों, प्लेटफॉर्मों एवं सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया l

एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किये जा रहे इन स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, विकास कार्यों का जायजा लिया साथ ही स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली l

एवं कार्य की प्रगति की समीक्षा की, साथ ही गुना-बीना-भोपाल-इटारसी रेल खण्ड पर स्थित समपार फाटकों, रेल पुलों, रेल पथों, संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े यत्रों, ओ.एच.ई. एवं सिग्नल प्रणाली का सघन निरीक्षण किया एवं कार्य क्षमता को परखा। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक नें गुना-बीना-भोपाल-इटारसी खंड में स्टेशन पर उपस्थित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर उनकी स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं उसके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। महाप्रबन्धक नें गुना, अशोकनगर, बीना, विदिशा, भोपाल, इटारसी स्टेशन पर मीडियाकर्मियों से वार्ता की और स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओ, विकास कार्यों एवं भावी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान महाप्रबंधक के साथ मंडल रेल प्रबंधक, भोपाल श्री सौरभ बंदोपाध्याय, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री ए. के.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री राजेश पाठक, सीपीडीई (स्टेशन डेवलपमेंट) श्री टी. राव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-II, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) ,

वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (मध्य), वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि अमृत भारत स्टेशन योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चरणों में मास्टर प्लान को लागू करना है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म, उचित रूप से डिजाइन किए गए साईनेजेज, समर्पित पैदल मार्ग, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं आदि का विकास किया जाएगा। इस योजना के तहत विभिन्न ग्रेड/प्रकार के प्रतीक्षालय को क्लब करने का प्रयास किया जाएगा और जहां तक संभव हो अच्छा कैफेटेरिया/खुदरा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे। सड़कों को चौड़ा करके, अवांछित संरचनाओं को हटाकर, उचित रूप से डिज़ाइन किए गए साइनेज, समर्पित पैदल मार्ग, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर प्रकाश व्यवस्था आदि द्वारा सुचारू पहुँच सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन के दृष्टिकोण में सुधार किया जाएगा।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *