Menu

मध्यप्रदेश में चांदी और सोने की कीमतें

1 year ago 0 1

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से महंगाई से निपटने की कोशिशों में ब्याज दरें बढ़ाने की संभावना बताई जा रही है।इससे कीमती धातुओं पर दबाव बना हुआ है। विदेशी असर के साथ अब वर्षा और खरीफ का सीजन शुरू होने के चलते सराफा बाजार में ग्रामीण ग्राहकी थम गई है। चांदी में एकतरफा मंदी की स्थिति बनी हुई है।

गुरुवार को इंदौर में चांदी 975 रुपये और घटकर 70 हजार के नीचे 69875 रुपये प्रति किलो रह गई। पिछले दो दिन में चांदी 2625 रुपये प्रति किलो पर टूट गई है। गुरुवार को कामेक्स पर चांदी वायदा 45 सेंट घटकर 22.73 डालर प्रति औंस रह गया। हालांकि, चांदी में मंदी लंबी नहीं है। दरअसल, पेरू से रिपोर्ट आ रही है कि इस साल चांदी का उत्पादन पेरू में 7 प्रतिशत कम हो रहा है, जबकि इलेक्ट्रानिक बाजार में चांदी की औद्योगिक मांग बढ़ रही है। ऐसे में आगे चांदी में जल्द ही मजबूती लौट सकती है।

सोने में भी ग्राहकी कमजोर

दूसरे ओर सोने में भी ग्राहकी कमजोर रहने और विदेशों में मंदी के चलते घरेलू बाजार में भी कीमतें टूटती जा रही हैं। कामेक्स पर सोना पांच डालर घटकर 1934 डालर प्रति औंस रह गया। इंदौर में सोना कैडबरी 100 रुपये घटकर 60100 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। ज्वेलर्स का कहना है कि सोना-चांदी के घटते दाम आगे अच्छी ग्राहकी के संकेत दे रहे हैं। कामेक्स सोना ऊपर में 1934 तथा नीचे में 1924 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.73 व नीचे में 22.50 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

सोना कैडबरी रवा नकद में 60100 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 60200 रुपये, सोना (91.60 कैरेट) 55145 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। बुधवार को सोना 60200 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 69875 रुपये, चांदी टंच 69975 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 70100 रुपये प्रति किलो बोली गई। बुधवार को चांदी 70850 रुपये पर बंद हुई थी। सोर्स नईदुनिया

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *