Menu

मकान की नींव खोदते समय दीवार गिरी चार बच्चे दबे दो घायल दो की मौत

2 years ago 0 2

विदिशा (यशस्वी दुनिया)मध्य प्रदेश के विदिशा में शनिवार शाम में दर्दनाक हादसा हो गया मकान का निर्माण करते समय नीव खोदने से चार बच्चे दब गए जिसमें से दो की मौत हो गई है l घटना लटेरी के ओकली खेड़ा गांव की है। हादसा शनिवार शाम 6 बजे हुआ। सिरोंज एसडीओपी अजय मिश्रा ने बताया कि गांव के ही रहने वाले निरंजन मकान निर्माण के लिए नींव खोद रहे थे। तभी पास ही में बनी एक पक्की दीवार गिर गई। जिससे वहां खेल रहे 3 बच्चे नितेश (7), पूर्वी (10), पुनीत (5) और निरंजन (30) दब गए। इनमें से नितेश और पूर्वी की मौत हो गई। जबकि निरंजन और पुनीत घायल हो गए।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतक के परिजनों को चार लाख की सहायता राशि की घोषणा की है

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *