मंदसौर(यशस्वी दुनिया)
भगवान पशुपतिनाथ मंदिर स्थित घाटों पर हुआ भव्य दीपोत्सव के साथ आतिशबाजी का आयोजन सभी 955 ग्राम, सभी नगरीय के 190 वार्ड में हुए भव्य कलश यात्रा के साथ लाडली बहना कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री ने जिले की 2 लाख 57 हजार 39 महिलाओं के खातों में डालें 25 करोड़ 70 लाख 39 हजार की राशि
मंदसौर : शनिवार,मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम जबलपुर से प्रदेश की सभी लाडली बहनों के खातों में 1 हजार रुपए की राशि का भुगतान सिंगल क्लिक से किया। मंदसौर जिले की 2 लाख 57 हजार 39 महिलाओं के खातों में 25 करोड़ 70 लाख 39 हजार रुपए की राशि का भुगतान किया गया।
प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम जो कि जबलपुर से आयोजित किया गया। जिले की सभी 955 ग्राम एवं सभी नगर परिषदों के 190 वार्डों में हुए भव्य कलश यात्रा के साथ लाडली बहना कार्यक्रम का आयोजन किए गए। उक्त कार्यक्रम का संबोधन प्रत्येक ग्राम पंचायत, वार्डों में एलईडी लगाकर किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को सभी बहनों ने देखा और सुना। वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा लाडली बहना के कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बालागुड़ा से शामिल हुए, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग सुवासरा से कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके साथ ही मंदसौर शहर में कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, हुडको संचालक श्री बंशीलाल गुर्जर, श्री मदनलाल राठौर, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, पार्षद, बड़ी संख्या में लाडली बहना, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे। प्रत्येक ग्राम एवं वार्डों में हुई विशाल कलश यात्रा आयोजित इसके साथ ही सभी ग्राम पंचायतों, सभी वार्डों में आज के दिन भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। बहनों में काफी उत्साह देखने को मिला। प्रत्येक ग्राम एवं वार्डो में लाडली बहनों के द्वारा उत्साह के साथ कलश यात्रा निकाली गई तथा कलश यात्रा का समापन कार्यक्रम में किया गया। जगह जगह हुआ दीपोत्सव का आयोजन मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के उत्साह को लेकर सभी बहनों ने जगह-जगह दीपोत्सव मनाया। इस दौरान उन्होंने मंदिर, ग्राम पंचायत, घर के आंगन हर जगह दीप जलाएं। दीप जलाकर अपनी खुशी को जाहिर किया। रंगोली एवं मेहंदी की गतिविधियां आयोजित की गई बहुत दिनों की प्रतीक्षा के पश्चात आज 10 जून को लाडली बहनों के खातों में 1 हजार डाले गए। इसको लेकर बहनों में काफी उत्साह देखने को मिला। इसको लेकर सभी बहनों ने मेहंदी प्रतियोगिता भी आयोजित की। इसके साथ ही जगह जगह हर स्थानों पर तरह-तरह की रंगोली भी बनाई। रंगोलियो के माध्यम से अपनी खुशी का इजहार किया। इसके अतिरिक्त सेल्फी प्वाइंट, नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम के पश्चात ग्रामों में हुआ आतिशबाजियों का आयोजन मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत ₹1000 के भुगतान के पश्चात प्रत्येक ग्रामों एवं वार्ड में आतिशबाजी का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने पटाखे फोड़े। जिले में विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ग्राम खिलचीपुरा, मंदसौर शहर स्थित महारानीलक्ष्मी चौराहा भारत माता चौराहा एवं भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के पास स्थित लाडली बहना के कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम समापन के पश्चात शिवना नदी पर स्थित घाटों पर दीप जलाए गए। दीप जलाने में सभी बहनों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा की, आज 10 जून को सभी लाडली बहनों के खातों में ₹1000 की राशि का हस्तांतरण किया गया है। आज का दिन बहुत बड़ा दिन है। पूरा देश में मध्य प्रदेश का इतिहास बनने जा रहा है। सभी बहनों के खातों में एक निश्चित राशि पहुंचेगी। जिनको योजना का लाभ मिलेगा। लाडली बहना योजना में मंदसौर जिले ने बेहतर काम किया है। बहुत अच्छी बात यह है की, जिले में बहुत कम लाडली बहना अपात्र पाई गई। मंदसौर जिले में प्रति महीने बहनों के खातों में 25 करोड़ आएंगे। सामाजिक न्याय विभाग से मिलने वाली पेंशन को भी हमने 600 से बढ़ाकर ₹1000 कर दिया है। सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम किया है और यह कार्य लगातार जारी है।