शामगढ़ (यशस्वी दुनिया)सोमवार दिन भर उमस के बाद मंगलवार दोपहर बाद तक तेज उमस भरी गर्मी जारी रही l बादल छाए हुए थे परंतु उमस के कारण गर्मी से हलकान हो रहे थे l मंगलवार को दोपहर बादलों की गड़गड़ाहट के साथ शामगढ़ में तेज बारिश शुरू l संपूर्ण मध्य प्रदेश में मानसून की आमद के साथ शामगढ़ में रविवार से मानसून की पहली बारिश हो गई थी बेमौसम बारिश के कारण लगातार बारिश हो रही थी अब मानसून नियमित रहता है या नही यह समय ही बताएगा