मध्य प्रदेश: मुरैना के ज़ोरा रोड क्षेत्र में फीस के मुद्दे को लेकर कोचिंग निदेशक को उसके पूर्व छात्रों ने कथित तौर पर गोली मारी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
हमें सुबह पर सूचना मिली थी। पीड़ित के परिजन से पूछताछ में पता चला कि यह दोनों 3 साल पहले इसी कोचिंग में पढ़ते थे और फीस न देने पर उनको भगा दिया था। आज वह आए और बातचीत के दौरान गोली मार दी। धारा 307 के तहत मामला दर्ज़ किया है। आगे की कार्रवाई जारी है:
CSP अतुल सिंह,मुरैना
ANI Soure