कसरावद (ब्रेकिंग)तहसील के युवक जयदीप पिता ललित अग्रवाल उम्र 22 वर्ष निवासी खरगोन ने अज्ञात कारणों के चलते कसरावद तहसील के माकड़खेड़ा पुल से छलांग लगा दी l
पुलिस और गोताखोर तलाश में जुटे हुए है l अभी तक कोई पता नहीं लगाखरगोन से एनडीआरएफ की टीम भी पहुंचने वाली है युवक के परिजन भी मौके पर तलाश जारी है l
अपडेट…शुक्रवार 16 जून
नर्मदा में कूदे युवक की दूसरे दिन मिली लाश।
कसरावद के ग्राम माकड़ खेड़ा पुल स्थित नर्मदा नदी पर बने बड़े पुल से गुरुवार दोपहर एक युवक 22 वर्षीय जयदीप पिता ललित अग्रवाल ने छलांग लगा दी थी। युवक का शव दूसरे दिन सुबह 8:00 बजे ग्राम कठोरा नर्मदा में पाया गया। एनडीआरफ की टीम लगातार सर्चिंग कर रही थी। शव को कसरावद के शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां पोस्टमार्टम कर परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया। वही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।