(यशस्वी दुनिया) मध्यप्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग, निर्माण एवं बेचने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है इसी प्रतिबंध के चलते शामगढ़ नगर परिषद द्वारा पॉलिथीन व्यापारियों की बैठक कर उन्हें पॉलिथीन बेचने के लिए मना किया गया था l इसके साथ ही नगर परिषद की टीम द्वारा तीन-चार दिन सतर्कता बरतते हुए पॉलिथीन बेचने वाले व्यापारियों के यहां चालानी कार्रवाई कर जुर्माना भी लगाया था l साथ ही रोड पर खड़े रहने वाले ठेले, छोटी दुकानों ,रेहड़ियों पर जाकर चालानी कार्रवाई की गई थी l इस चलानी कार्रवाई के कारण नगर के बाजारों में तीन-चार दिन पॉलीथिन का उपयोग बंद हो गया था ,परंतु नगर परिषद द्वारा चालानी कार्यवाही बंद करने के बाद धड़ल्ले से उपयोग फिर से शुरू हो गया है lयशस्वी दुनिया द्वारा इस प्रतिबंध के असर की पहले ही आशंका जाहिर कर दी गई थी देखिए संपूर्ण खबर इस लिंक के साथ