Menu

पुण्य की एफडी बनाओ,अंतिम समय मे काम वही आएगी
गुरुपूर्णिमा महोत्सव में बोले संतश्री प.भीमाशंकर जी शास्त्री

1 year ago 0 4


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुवल रूप से जुड़े* *बोले गुरु की महिमा अनन्त
मंदसौर :- पैसे की नही पुण्य की एफडी बनाओ साथ मे वही आएगी बाकी सब एफडी यही रह जायेगी इसलिये अपने नाम की संपति हमेशा बढ़ाते रहिए अंतिम क्षण में ना काम की संपति साथ आएगी और ना ही धन की संपति लेकिन नाम की सम्पति हमेशा व्यक्ति के साथ आती है।उक्त बात कई वर्षों से मध्यप्रदेश राजस्थान सहित देश के अनेक क्षेत्रों में आध्यात्म एवं धर्म जनचेतना में लगे भगवान साँवरिया सेठ के प्रख्यात उपासक प.भीमाशंकर जी शास्त्री ने कही वे गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मन्दसौर कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित गुरु पूजन के भव्य महोत्सव में उपस्तिथ हजारों गुरुभक्तों को सम्बोधित कर रहे थे इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी वर्चुवल रूप से जुड़कर गुरुदेव का आर्शीवाद प्राप्त किया और गुरुपूर्णिमा की उपस्थित जनसमुदाय को शुभकामनाएं दी
इस दौरान गुरुदेव प.शास्त्री जी ने अपने शिष्यो को अभिमंत्रित गोमती चक्र का वितरण भी किया गुरु पूजा महोत्सव में मध्यप्रदेश सरकार में लघु उद्योगमंत्री ओमप्रकाश सकलेचा,पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग,सांसद सुधीर गुप्ता, विद्यायक यशपालसिंह सिसोदिया,वरिष्ठ भाजपा नेता बंशीलाल गुर्जर,नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ,पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा,भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर,जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिह शेरपुर,कांग्रेस जिलाध्यक्ष विपिन जैन,महेंद्र गुर्जर,सत्यनारायण पाटीदार,उमराव गुर्जर,विक्रम आंजना सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्तिथ थे इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए भारत उत्थान अभियान एवं गुरुपूर्णिमा महोत्सव समिति ने आभार प्रकट किया है साथ ही जानकारी दी कि इस गुरु पूजा महोत्सव को बुधवार सुबह 10 बजे आस्था चेनल पर प्रसारित कीया जावेगा कार्यक्रम के पश्चात समस्त गुरुभक्तों ने भोजन प्रसादी का श्रवण किया।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *