Menu

डेढ़ किलो अवैध गांजा सहित एक आरोपी गिरफ्तार

2 years ago 0 1

चित्तौड़गढ़। गंगरार थाना पुलिस ने रविवार को डेढ़ किलो अवैध गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

अवैध गांजा पकड़ा एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि थानाधिकारी गंगरार शिवलाल पु.नि. मय जाप्ता हैडकानी. युवराजसिंह, कानि. धर्मपाल, महिला कानि मालती व भैरूलाल के साथ दबिश एवं अवैध कार्यो की चैकिंग व वाछिंत,सदिंग्ध अपराधियों की धरपकड हेतु थाने से रवाना होकर, स्टेशन गंगरार होते हुए शिव कॉलोनी गंगरार पहुंचे,

जहां एक मकान के बाहर रोड पर एक जवान उम्र का व्यक्ति अपने हाथ में सफेद रंग का प्लास्टिक का कट्टा लेकर खडा हुआ जो पुलिस जीप को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने बमुश्किल घेरा दे पकडा, जो काफी घबराया हुआ था। पुलिस को देखकर भागने के बारे मे पुछताछ की गई तो सही जवाब नही देने से उक्त व्यक्ति के कब्जेशुदा प्लास्टिक के कटे को चैक किया तो प्लास्टिक के कट्टे में 1.500 किग्रा अवैध गांजा पाया गया। अवैध गांजा को जप्त कर आरोपी शिव कॉलोनी गंगरार निवासी 32 वर्षीय अल्ताफ खान पुत्र अकबर खान को एनडीपीएस एक्ट में गिरफतार किया गया। जब्त अवैध गांजा के संबंध में थाना गंगरार पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *