शामगढ़:(यशस्वी दुनिया)- (जाकिर अब्बासी) बारिश आते ही वार्ड 5 सहित राव कॉलोनी, पंजाबी कॉलोनी, थाना परिसर में अल्प वर्षा में भी जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है। लंबे समय से इस साला की भयावह स्थिति से रहवासी परेशान थे। वार्ड वासियों की पीड़ा को समझते हुए वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद दिलीप वाधवा उर्फ बंटी अश्क़ द्वारा उक्त समस्या का हमेशा के लिए निदान हेतु नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती कविता यादव के समक्ष सब्जी मंडी चौराहे से ईदगाह तक नाला बनाने का प्रस्ताव रखा गया जिस पर सहमति देते हुए नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा हामी भरी गई उसके बाद रविवार सुबह पार्षद बंटी अश्क़ के साथ नगर परिषद के कर्मचारियों एवं इंजीनियर द्वारा व्हील रेंज फाइंडर(रोडो मीटर) से सब्जी मंडी से ईदगाह तक प्रस्तवित नाले की दूरी मापी गई लगभग 650 मीटर दूरी का नाला सब्जी मंडी से ईदगाह तक जल्द बनेगा । जिससे सैकड़ों रहवासियों सहित पुलिस कर्मचारियों के परिवारों को जलभराव की समस्या से मिलेगी निजात।