शामगढ़ (यशस्वी दुनिया)सनातन संस्कृति की ओर बढ़ते कदम यह नन्हा बालक आज खेड़ापति हनुमान बालाजी मंदिर पर हाथ में उलटी चालीसा लिए हनुमान चालीसा पढ़ रहा था lइसे हनुमान चालीसा याद है परंतु फिर भी पुस्तक लेकर पढ़ने का इसे शौक लग रहा था अपने पिता के साथ आया या पुत्र कहीं ना कहीं भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के प्रति बढ़ता हुआ एक कदम है जो इतनी छोटी सी उम्र में हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा है…
जय श्री राम जय जय श्री बालाजी