Menu

कोटा मंडल के स्टेशनों पर अतिरिक्त पेयजल की व्यवस्था यात्रियों को मिलेगीं भीषण गर्मी में राहत

2 years ago 0 13

कोटा (यशस्वी दुनिया)

गर्मी के मौसम में यात्रियों को यात्रा के दौरान भीषण गर्मी से बचाव हेतु पीने का पानी उपलब्ध कराने की दिशा में कोटा मंडल द्वारा सभी स्टेशनों पर पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है । इसी कड़ी में एनजीओ / स्वयंसेवी संस्था द्वारा मंडल के 05 रेलवे स्टेशनों सवाई माधोपुर, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, चौमहला, विक्रमगढ़ आलोट में पानी पिलाने के कार्य का शुभारंभ किया गया है l

इसके अतिरिक्त शेष 06 स्टेशनों कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, भरतपुर और सुवासरा पर भी 15 अप्रैल तक अतिरिक्त पेयजल की व्यवस्था शुरू हो जाएगी ।

इस कार्य में कुल 196 स्वमं सेवक सेवाभाव से यात्रियों को पानी पिलाने का कार्य करेंगे जिसमे स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखा जा रहा है जिससे यात्रियों को स्वच्छ एवं ठंडा पेयजल प्राप्त हो सके। इस सन्दर्भ में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जनसम्पर्क अधिकारी,कोटा ने बताया कि कोटा मंडल यात्री सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कृत संकल्पित है और यह प्रयास यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करने हेतु एक अभीष्ट कदम है।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *