Menu

कुकड़ेश्वर के समीप कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत पति पत्नी गंभीर रूप से घायल ,जिला अस्पताल किया रेफर

1 year ago 0 8

मनासा -रामपुरा रोड पर कुकड़ेश्वर के समीप रविवार को देर शाम 6 बजे करीब एक सड़क हादसा हुआ । जिसमें बाइक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई ।घटना में चचोर निवासी बाइक सवार चालक मोहन पिता पूरा बसेर उम्र 55 व इनकी पत्नी सम्प्पत बाई उम्र 50 वर्ष घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें निजी साधन से उपचार के लिए मनासा शासकीय चिकित्सालय लाया गया । जहाँ पर अपने दोनों पति-पत्नी का उपचार कर एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय नीमच रेफर किया ।घटना में उक्त व्यक्ति का हाथ व पाँव व महिला का पाँव पूरी तरह फेक्चर हो गया ।वही कुकड़ेश्वर पुलिस ने मामले में गाड़ी को जब्त कर कार चालक के ख़िलाप प्रकरण दर्ज किया है ।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *