जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शुक्रवार को सेना और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में 5 विदेशी दहशतगर्द मारे गए हैं। जम्मू-कश्मीर के ADGP विजय कुमार ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। कुपवाड़ा सेक्टर में इस साल घुसपैठ की यह पहली बड़ी कोशिश है
।कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया- कुपवाड़ा जिले के LOC से लगे जुमागुंड एरिया में पुलिस को आतंकियों के घुसपैठ का इनपुट मिला था।इसके बाद सेना और पुलिस की कम्बाइंड टीम ने सर्च ऑपरेशन में इन पांचों आतंकियों को ढेर कर दिया। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।13 जून को 2 आतंकी मारे गए थे इससे पहले 13 जून को कुपवाड़ा जिले में ही LOC से लगे दोबनार मच्छल इलाके में सेना और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे