Menu

कमलनाथ से मिलकर कांग्रेस नेता बालुसिंह तरनोद ने ठोकी दावेदारी की ताल

1 year ago 0 7

सुवासरा : आज भोपाल में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
कमलनाथ से कांग्रेस नेता बालूसिंह ठाकुर ने कांग्रेसजनों के साथ भेंटकर सुवासरा विधानसभा को लेकर विशेष चर्चा हुई।
बता दें की सुवासरा विधानसभा में टिकट हेतु एक नाम सौंधिया राजपुत समाज से बालुसिंह तरनोद का भी है। पहले बीजेपी में पुर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार के कट्टर हमसाया रहे लेकिन हरदीपसिंह डंग के भाजपा में आने के बाद राधे भैया को मिल रही उपेक्षा से इतने व्यथित हुए की कांग्रेस ज्वाईन कर ली। कांग्रेस ज्वाईन करने के एक माह के अंदर ही सामाजिक बंधुओ से मेलमिलाप में यह गणित लगा की यदी कांग्रेस में अच्छी मेहनत करे तो विधायक की टिकट भी मिल सकती है और पिछले 20 महीने से विधानसभा के गांव खेडो़ , बैठको , प्रदर्शनो में जनसम्पर्क जारी है। 35 हजार सौंधिया राजपुत वोट सुवासरा सीट पर बताए जाते है।

कमलनाथ से मुलाकात करते बालू सिंह तरनोद
Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *