Menu

इंदौर बजरंगी ऊपर लाठीचार्ज के साइड इफेक्ट डीसीपी एवं टी आई को हटाया

1 year ago 0 3

इंदौर में गत रात हुई लाठीचार्ज के साइड इफेक्ट ऑफ सामने आने लगे हैं हिंदू संगठनों एवं भाजपा से जुड़े नेताओं के दखल के बाद सरकार ने पुलिस प्रशासन के ऊपर कार्रवाई करने का मन बना लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर में गुरुवार रात पलासिया थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया था lकरीब 15 लोगों को हिरासत में भी लिया। इस बीच सरकार ने हिंदू संगठन से जुड़े, एवम भाजपा से जुड़े नेताओं की दखल के बाद अफसरों पर एक्शन लिया है के DCP धर्मेंद्र भदौरिया और पलासिया थाना इंचार्ज संजय बैस को पद से हटा दिया है। IPS भदौरिया को आरएपीटीसी इंदौर का सेनानी बनाकर भेजा है जबकि बैस को लाइन में अटैच किया गया है।

पूरे घटनाक्रम की भोपाल से ADG लेवल के अफसर आकर जांच करेंगे और सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे। दूसरी, पुलिस ने उपद्रव को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर धारा 147 यानी बलवा और 332 यानी सरकारी कर्मचारियों पर हमले का केस दर्ज किया है। इनमें 250 कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया है। गिरफ्तारी को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है।यह था घटनाक्रम

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *