गरोठ (कोटडाबुजुर्ग)@यशस्वी दुनिया
गरोठ मे घटिया सडक निर्माण कि तो हदे पार कर दी है l करोड़ 31लाख. 78हजार से सडक बन रही है l जिस पर घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है l अभी तक तो रोड का काम पुरा भी नही हुआ ओर सडक तो पीछे से उखडने लगी पर कई जगह दरारे पढने लगी है l
ओर सीसी रोड व पुलिया निर्माण मे पतले तार का उपयोग किया जा रहा है l अभी तक क्षेत्र मे जनप्रतिनिधि व जिम्मेदारो ने अभी तक इस ओर अभी तक कोई ध्यान नही दिया है l भेरुलाल शर्मा ने बताया कि रोड का ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है l कई बार इसकी शिकायत कि रोड जिस समय मे बनना था !उससे भी अधिक समय हो गया! आगे काम चल रहा है ओर पिछले रोड उखडता आ रहा है l विधायक देवीलाल धाकड ने 4 दिसंबर 2021को सडक निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया था जब से सडक निर्माण शुरु हुआ तब से सडक मे अनियमितता बरती जा रही है lघटिया निर्माण कि शिकायत के बाद भी संबंधित विभाग अधिकारियो ने लापरवाही बरती ,इसी का हर्जाना भुगतना पड रहा है lकोटडाबुजुर्ग सरपंच प्रतिनिधि कमलेश खैर पाटीदार ने बताया इस मार्ग सीधा बोलिया जाने के लिए करीब दो दर्जन गावो का आवागमन व बसो का आवागमन रहेगा l इंजिनियर द्वारा सीसी रोड दो फिट चोडाई भी कम कर दी है! अभी तक रोड के साईडो मे नाली तक नही बनाई गई l इसमे इंजिनियर व ठेकेदार कि लापरवाही नजर आ रही है!