भोपाल मंदसौर अशोक ट्रेवल का भोपाल से आते समय 1.06 मिनिट पर उन्होंल नागदा के बीच राम स्नेही राजस्थानि फॅमिली रेस्टोरेंट के पास खड़े ट्राले से टकराने से एक्सीडेंट हो गया है 6 से 7 लोग घायल हुए जिनमे 2 यात्रियों के गंभीर घायल होने की जानकारी आई है मंदसौर किसान कांग्रेस अध्यक्ष बद्रीलाल धाकड़ भी इसी बस में सफर कर रहे थे।