Menu

अजब घटना..मासूम बच्चे ने सांप को काटा सांप की मौत…

2 years ago 0 4

ढाई साल की मासूम ने… भारत ढाई साल की मासूम ने सांप को काट-काटकर मारा डाला, दिल दहला देने वाली वारदात परिजन सदमें में

फर्रुखाबाद। वैसे तो ज्यादातर सांप के काटने से इंसान की मौत हो जाती है, लेकिन ढाई साल के एक बच्चे ने सांप को ही चबा-चबाकर मार डाला. यह हैरान कर देने वाला मामला फर्रुखाबाद का है. खेल-खेल में बच्चे ने सांप को मुंह में पकड़ लिया और अपने दांतों से चबा डाला, जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई. बच्चा मरा हुआ सांप निगलने ही वाला था कि उसकी दादी वहां पहुंच गई उन्होंने उसका मुंह देखा, तो होश उड़ गए. यह चौंकाने वाला मामला फर्रुखाबाद जिले के कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र का है. मदनापुर गांव के रहने वाले दिनेश का ढाई साल का बच्चा अक्षय घर के आंगन में खेल रहा था. तभी आंगन में कहीं से एक सांप का बच्चा अक्षय के पास आ गया. अक्षय उसके साथ भी खेलने लगा. खेल-खेल में अक्षय ने सांप को मुंह में पकड़ लिया और उसे खूब चबाया. इससे सांप लहुलूहान हो गया. जब अक्षय की दादी सुनीता ने बच्चे को सांप चबाते हुए देखा तो उसने उसके मुंह से सांप के बच्चे को निकला. सांप को गहरा घाव लगा था उसने वहीं मौके पर ही दम तोड़ दिया. बच्चे अक्षय की हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में दादी जिला अस्पताल लोहिया लेकर पहुंची और अक्षय का इलाज करवाया. अब बच्चा स्वस्थ है.

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *