दड़ौली,,,,,समीपस्थ अंबामता डेम में डूबने से आज दो बच्चो की दुखद मृत्यु हो गई।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कांयाखेड़ा निवासी नारायण पिता गोविंद नायक उम्र 17वर्ष ओर राहुल पिता गोरख नायक उम्र 15 वर्ष बकरी चराने के दौरान बांध की ओर गए।वहा पर नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई।दोनो मृतकों के शव बांध से बाहर निकाल लिए गए हैं। डीकेन पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही की जा रही है