शामगढ़ (यशस्वी दुनिया)शामगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम जमुनिया के रहने वाले 24 वर्षीय युवा पवन विश्वकर्मा पिता हरिराम विश्वकर्मा की खिलौने फैक्ट्री में काम करते वक्त करंट लगने से मौत हो गई जिसका मर्ग शामगढ़ पुलिस द्वारा कायम कर मामला जांच में ले लिया गया है l मृतक युवक पवन के भाई राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि हम दोनो भाई राधेश्याम बंजारा निवासी छायन रुण्डी के खिलोने की फेक्ट्री जो ग्राम पिछला के पास है पर काम करने गए थे शाम करीबन 07.30 बजे मै फेक्ट्री पर पर था मेरे सेठ राधेश्याम बंजारा का लडका होकम बंजारा में छोटे भाई पवन को अपने साथ लेकर गया करीबन 08.00 बजे वापस आया तो मेरे भाई को बेहोशी की हालत मे लेकर आया और मुझे बोला कि पवन को करण्ट लग गया है फिर मेरे भाई पवन को मै व मेरे सेठ का लडका होकम सरकारी अस्पताल शामगढ लेकर आए l
मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि वह पवन की बाइक पर पवन के शव को रखकर शामगढ़ अस्पताल में रखकर अपने साथ ही सफेद कलर की एक गाड़ी से भाग गए l रविवार रात मृतक युवक पवन का शव शामगढ़ सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है अभी कुछ देर बाद मृत युवक पवन का पोस्टमार्टम किया जाएगा l