14 दिसंबर (कैलाश विश्वकर्मा)पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच जोहांसबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में खेला जा रहा T20 मैच मौसम के भेंट चढ़ने की आशंका हो गई है l मैदान के ऊपर काले काले बादल एवं हल्की बारिश के कारण ग्राउंड स्टाफ द्वारा मैदान पर कवर लगा दिए गए हैं जिसके कारण फैंस में निराशा है प्रशंसक आपस में चर्चा कर पूछ रहे हैं कि आज मैच होगा या नहीं हालांकि बारिश की संभावना 10% है परंतु 10% बारिश भी हो जाए तो खेल बिगड़ने के लिए काफी है सुप्रसिद्ध मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार तापमान 24 डिग्री सेल्सियस है और नमी का स्तर 41% बताया जा रहा है हालांकि कोई आधिकारिक मौसम सूचना नहीं है कि मैच कब शुरू होगा बूंदाबांदी ज्यादा नहीं हो रही है बादल ज्यादा छाने के कारण स्टेडियम में फ्लैट्स लाइट्स को ऑन कर दिया गया है l अब मौसम के ऊपर ही दारोमदार है कि मैच चालू होगा या नहीं l