हमेशा की तरह इलाज में लापरवाही की सुर्खियों में रहने वाली डॉ शोभा मोरे के खिलाफ एक और ज्ञापन असावती के ग्रामीणों ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ मनीष दानगढ़ को हॉस्पिटल परिसर में दिया गया ग्रामीणों द्वारा डॉ शोभा द्वारा इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया गया ज्ञापन में कहा गया है कि महोदय मेरा नाम रुकमण बाई पति कमल सिंह गाव भरपूर जो की मायके से डीलेवेरी के लिए शाम को शामगढ़ को हॉस्पिटल में दिनांक 18-07-2023 को शाम 8:30 पर हॉस्पिटल में पहुंच गये थे और पहुंचते ही मेडम शोभा मोर्य ने हमें डायरेक्ट बोला की आपको यही हॉस्पिटल नजर आता है क्या और अप शब्द बोले उसके पश्चात डीलेवेरी नार्मल स्तिथि में हो गयी थी उसके पश्चात में और मेरा बच्चा स्वस्थ था उसके बाद लगभग सुबह 8 बजे बाद इन ड्यूटी पर पूजा, पूनम प्रतिमा तीनो की ड्यूटी थी और बच्चे को गलत डोस देकर बच्चे की हालत गंभीर कर दी उसके बाद हमारे ऊपर चिल्लाने लगी और बच्चे को मंदसौर रेफर कर दिया वहा पर मंदसौर के डॉ ने खुब कोशिश करी जिससे बच्चे को गलत डोज के कारण बच्चा जीवित नहीं रह पाया शामगढ़ अस्पताल की लापरवाही के कारण पूर्व में भी अनेक बच्चे और माताओ की मृत्यु हो चुकी है lशोभा मोर्य प्राइवेट क्लिनिक भी लेकर बेठी है और उसके क्लिनिक पर जो उपचार करवाता है उसी की डीलेवेरी स्वस्थ करवाती है और अन्य मरीजो को देखने में आना कानी करती है और रेफर कर देती हैं