Menu

बान्‍द्रा टर्मिनस अजमेर के मध्‍य चलेगी उर्स स्‍पेशल साप्‍ताहिक ट्रेन

3 weeks ago 0 26

उर्स के दौरान यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए बान्‍द्रा टर्मिनस से अजमेर के मध्‍य साप्‍ताहिक उर्स स्‍पेशल ट्रेन चलेगी। गाड़ी संख्‍या 09027/09028 बान्‍द्रा टर्मिनस अजमेर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल दोनों दिशाओं में तीन-तीन फेरे स्‍पेशल फेयर के साथ चलेगी। गाड़ी संख्‍या 09027 बान्‍द्रा टर्मिनस अजमेर स्‍पेशल 26 दिसम्‍बर, 2024 से 09 जनवरी, 2025 तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति गुरूवार को 12.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(22.20/22.30 गुरूवार), मंदसौर(23.35/23.40), नीमच(00.40/00.42, शुक्रवार) एवं चित्‍तौड़गढ़(01.30/01.35) होते हुए शुक्रवार को 06.25 बजे अजमेर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09028 अजमेर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल  27  दिसम्‍बर, 2024 से 10 जनवरी, 2025 तक अजमेर से प्रति शुक्रवार को 10.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़(14.00/14.05, शुक्रवार), नीमच(14.49/14.51),  मंदसौर(15.29/15.31) एवं  रतलाम(17.30/17.40) होते हुए शनिवार को 04.20 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, दहानु रोड, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्‍तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर एवं नसिराबाद स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन 20 सामान्‍य कोच के साथ चलेगी।                                                                                                            

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *