Menu

टमाटर और हुआ लाल लहसुन के भावों में भी तेजी

1 year ago 0 0

टमाटर और लहसुन के भाव आसमानी हो गए हैं। लहसुन थोक में दो दिन पूर्व 20200 रुपए क्विंटल के भाव नीलाम हो गई। आगे भी भाव में तेजी की संभावना है। आलू, प्याज, लहसुन मंडी प्रभारी कैलाश आंजना ने बताया इस समय नीलामी में लहसुन अधिकतम भाव पर बिक रही है। बारिश होने से आवक कमजोर पड़ गई। बुधवार को 3 हजार कट्टे की आवक में ऊंचे भाव 16821 रुपए क्विंटल के रहे।
गत वर्ष सुपर बेस्ट लहसुन के अधिकतम भाव 500-700 रुपए मिल रहे थे। सूत्रों की मानें तो इस साल किसानों ने लहसुन कम रोपी। इधर निर्यात मांग और देशभर की मांग होने से भाव में उछाल चल रहा है। बारिश में सब्जी महंगी हो जाती है लेकिन टमाटर के भाव पर हो हल्ला होने से 100-150 रुपए के भाव हो गए।से 100-150 रुपए के भाव हो गए।
मालवा की लहसुन फेमस
मालवा की तीखी लहसुन अपने आप में औषधी है। इससे विभिन्न प्रकार की रोग निरोधक दवा बनाने में व्हाइट अंब्रेटा एक कली के भाव सबसे अधिक हो गए। जबलपुर, बैंगलुरू, हैदराबाद तरफ लहसुन ज्यादा बिकने पहुंचती है।(दैनिक भास्कर)

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *