Explore

Search

October 10, 2025 7:47 am

कोटा-रामगंजमंडी रेलमार्ग पर टिकट जांच अभियान : 180 बिना टिकट यात्री टिकट , ₹53,040 का जुर्माना वसूला

कोटा। रेलवे प्रशासन द्वारा कोटा मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर सख्ती बढ़ा दी गई है। शनिवार को कोटा-रामगंजमंडी-भवानीमंडी रेलमार्ग पर चलाए गए औचक टिकट जांच अभियान में 180 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया, जिनसे ₹53,040 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

कोटा रेलवे टिकट जांच,

यह अभियान डीआरएम श्री अनिल कालरा के मार्गदर्शन में और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैनमंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्रवाई की मुख्य वजह यह रही कि बीते कुछ दिनों से लोकल ट्रेनों में बिना टिकट यात्रियों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।

🚨 इन ट्रेनों में चला चेकिंग अभियान:

  • गाड़ी संख्या 59838 कोटा-अकलेरा
  • गाड़ी संख्या 61616 कोटा-नागदा
  • गाड़ी संख्या 61623 चौमहला-कोटा
  • गाड़ी संख्या 59837 अकलेरा-कोटा

अभियान के दौरान रामगंजमंडी और भवानीमंडी स्टेशनों पर भी यात्रियों की गहन जांच की गई।

कोटा रेलवे टिकट जांच,

👮‍♂️ चेकिंग टीम की भूमिका:

इस विशेष जांच में रेलवे के टिकट चेकिंग स्टाफ – लक्ष्मीकांत मीना, दीपक शर्मा, विष्णु कुमारी और मुनेश मीना ने सक्रिय भूमिका निभाई। लोकल ट्रेनों में यात्रा करने वाले बिना टिकट यात्रियों पर इस अभियान ने करारा प्रहार किया।

📢 रेलवे की अपील:

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैन ने कहा कि यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि ट्रेनों में अनुशासन बना रहे और सभी यात्री नियमों का पालन करें। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे केवल वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा या जुर्माना न झेलना पड़े।

कोटा रेलवे टिकट जांच,

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर