Menu

कोटा होकर हिसार से पुणे के बीच तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी
मंडल के सवाई माधोपुर, कोटा एवं भवानी मंडी स्टेशनों से होकर गुजरेगी

1 month ago 0 98

प.म.रेल,कोटा 01 नवम्बर,2024
कोटा। सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा से गाड़ी सं 04723/04724 हिसार-हड़पसर (पुणे) के बीच दोनों दिशाओं में तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह गाड़ी हिसार से साप्ताहिक रूप से प्रत्येक रविवार 03, 10 एवं 17 नवम्बर को और हड़पसर (पुणे) से प्रत्येक सोमवार 04, 11 एवं 18 नवम्बर को चलेगी। जोकि मंडल के सवाई माधोपुर, कोटा एवं भवानीमंडी स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कुल 20 कोच होंगे।
गाड़ी संख्या 04723 हिसार-हड़पसर (पुणे) स्पेशल रविवार को 05.50 बजे प्रस्थान होकर कोटा स्टेशन पर 16.35 बजे आगमन कर सोमवार को 11.45 बजे हड़पसर (पुणे) पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04724 हड़पसर (पुणे)-हिसार स्पेशल हड़पसर (पुणे) से सोमवार को 14.15 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को कोटा स्टेशन पर 09.45 बजे आगमन कर 22.30 बजे हिसार पहुँचेगी।
गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी दोनों दिशाओं में हिसार-हड़पसर (पुणे) के बीच सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनूं, नवलगढ, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, बसई रोड, कल्याण, कर्जत, लोणावला एवं पुणे स्टेशनों पर रूकेगी।
      इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय ने बताया कि ट्रेन ऑन डिमांड के तहत स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है। इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।

     

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *