लगातार बढ़ रहा क्राइम : 8 सालों में मंदसौर का विवादों से बढ़ा नाता, ऐसे घटनाक्रमों का शहर के विकास पर भी असर पड़ा
(अभिषेक विद्यार्थी मंदसौर)
देश-प्रदेश में मंदसौर की पहचान समय के साथ लगातार बदल रही है। खासकर पिछले 8 सालों में शर्मसार करने जैसे मामलों में इजाफा हुआ। हेल्थ सेक्टर में मेडिकल कॉलेज की सौगात पा चुके मंदसौर की पहचान एशिया की पहली मानव निर्मित झील गांधीसागर की वजह से दशकों तक रही। कृषि मामले में अफीम की खेती, राजनीति में डिप्टी सीएम पद की वजह से, शिक्षा में मंदसौर यूनिवर्सिटी और धार्मिक दृष्टि से अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ प्रतिमा होने से तो महत्वपूर्ण है लेकिन बीते 8 सालों में विवादों के दाग भी शहर के नाम से जुड़े हैं। इस दौरान 11 ऐसे बड़े मामले हुए जिस कारण राष्ट्रीयस्तर पर मंदसौर का नाम शर्मसार हुआ। 16 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में
बालाजी मंदिर के बाहर पुलिस की ड्यूटी।
असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर पर पथराव और उसके बाद दुकानों में आग, वाहनों में तोड़फोड़ की गई। इस घटना से पहले मंदसौर पर किसान आंदोलन, स्कूली छात्रा से गैंगरेप, नपाध्यक्ष का मर्डर, यूपी-राजस्थान में मंदसौर के पुलिसकर्मियों पर केस, टीआई पर हमला जैसे दाग भी लग चुके हैं। ऐसे घटनाक्रमों का कहीं न कहीं शहर के विकास पर भी असर पड़ता है। ऐसे प्रमुख मामलों पर एक नजर….
- जिस तरह के अपराध घटित हो रहे हैं, ऐसे में हर विषय को बड़ी गंभीरता से लेना होगा। पुलिस विवेचना आधार पर कार्रवाई करती है। आमजन दबाव या परेशानी होने पर पुलिस को तत्काल सूचित करें। मनोजकुमारसिंह, डीआईजी रतलाम रेंज
इन 11 मामलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले को शर्मसार किया
20 जून 2017 : दूधाखेड़ी माताजी मंदिर के चबूतरे का हिस्सा ढहा- नवनिर्माण के दौरान माताजी मंदिर में चबूतरे का एक हिस्सा ढह जाने से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई थीं। इससे तनाव के हालात बने थे। नए सिरे से काम के दौरान प्रशासन ने खासी मानिटरिंग की।
6 जून 2017: किसान आंदोलन फायरिंग में 5 की मौत
किसान आंदोलन के दौरान फायरिंग में 5 लोगों की मौत हुई थी। मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ा था। अब तक घटना के दोषी स्पष्ट नहीं हो पाए।
26 जून 2018 स्कूल से घर जा रही 7 वर्षीय छात्रा से गैंगरेप, आरोपियों को फांसी तय हुई 7 वर्षीय छात्रा से 2 दरिंदों द्वारा गैंगरेप करने की घटना को लेकर देशभर में प्रदर्शन हुए थे। आरोपियों को जिला कोर्ट से फांसी की सजा तय हुई, सजा को हाईकोर्ट ने भी बरकरार रखा, मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है।
17 जनवरी 2019: नपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या- मंदसौर के नपाध्यक्ष रहते प्रहलाद बंधवार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी को आजीवन कारावास हुआ। हालांकि स्व. बंधवार के पुत्र नरेंद्र जांच से संतुष्ट नहीं हैं। 10 अप्रैल 2019: ज्वेलर्स की गोली मारकर हत्या, विहिप नेता युवराज का भी मर्डर डायमंड ज्वेलर्स के अनिल सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें जो नाम सामने आए उन पर आरोप साबित नहीं हो पाए थे। वहीं 9 अक्टूबर 2019 को विहिप नेता युवराजसिंह की गीता भवन के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। 3 जुलाई 2022 : टीआई पर चाकू से वार किए सिटी कोतवाली टीआई अमित सोनी लूट के मामले में जांच के लिए गरोठ गए थे। वहां उन पर चाकू से हमला हुआ था। घायल अवस्था में इलाज चला। 8 लोगों को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया थासाल 2023: मंदसौर के 12 पुलिसकर्मियों पर यूपी में एफआईआर, राजस्थान में भी 7 पर केस दर्ज 28 अगस्त 2023 को अफीम तस्करी के आरोपी ट्रक मालिक को आगरा से उठाने पर मंदसौर के 2 इंस्पेक्टर व 10 पुलिसकर्मियों पर आरोपी की पत्नी ने आगरा कोर्ट के जरिए केस दर्ज कराया था। वहीं 14 दिसंबर 2023 को राजस्थान की प्रतापगढ़ पुलिस ने एनडीपीएस मामले में अभद्रता व राशि मांगने के आरोप पर मंदसौर के 7 पुलिसकर्मियों पर प्रकरण दर्ज किए थे। आरोपी के परिजन ने केस दर्ज कराया था। 4 मार्च 2024 : रूंडी में पिता ने 2 बच्चों केसाथ फांसी लगाई- शामगढ़ के गांव में पिता के साथ 2 बच्चों ने फांसी लगा ली थी। पारिवारिक कारणों के चलते ये सबकुछ हुआ। घटना के बाद परिवार की महिला ने गांव के कुछ लोगों पर निर्वस्त्र कर मारपीट करने के आरोप लगाए थे। 16 सितंबर 2024 बड़े बालाजी मंदिर पर पथराव, 17 गिरफ्तार- बड़े बालाजी मंदिर पर पथराव के मामले में पुलिस ने फुटेज, वीडियो के आधार पर चिह्नित कर ईद मिला मिलादुन्नबी जुलूस में शामिल 14 लोगों को जेल भेजा था, 3 डीजे वालों पर कार्रवाई हुई थी। मामला अब विवेचना में है।