गरोठ (18 दिसंबर )गरोठ में चोरों ने गेहूं से भरे खड़े ट्रक में अपना हाथ साफ कर दिया l प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक रात को ट्रक खड़ा कर खाना खाने गया था सुबह आकर देखा तो 31 बोरी गेहूं गायब था मामले की जानकारी गरोठ पुलिस को मिली तो करोड़ पुलिस ने जांच शुरू की इसके बाद गरोठ पुलिस ने दो आरोपीयो ईश्वरसिह पिता हुकुमसिह सोधीया राजपुत उम्र 24 साल निवासी आनीया थाना पीडावा जिला झालावाड राजस्थान व श्रवणसिह पिता रामसिह सोधिया राजपुत उम्र 22 साल निवासी खजुरी दौडा को गिरफ्तार किया गया व आरोपीगण से घटना में चोरी गया मश्रुका इण्डस्ट्रीयल एरीया गरोठ से कुल 31 कट्टे गैहु के किमती 45750 रुपये बरामद किया l