Menu

रक्तदाता समूह शामगढ़ की टीम को नागदा में संजीवनी फाउंडेशन द्वारा राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया

1 year ago 0 31

शामगढ़:- रक्तदाता समूह शामगढ़ की टीम को रक्तदान और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु संजीवनी फाउंडेशन द्वारा आयोजित थेलेसिमिया जागरूकता कार्यशाला व रक्तमित्र मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। रक्तदाता समूह के संस्थापक जय गुप्ता द्वारा बताया गया कि रक्तदाता समूह की टीम काफी समय से देश के कई हिस्सों में थेलेसिमिया से पीड़ित बच्चों व गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को रक्त की आवश्यकता पड़ने रक्त दिलवाने का कार्य कर रहे है। टीम के हर सदस्य किसी भी समय रक्तदान करने के लिए सदैव तैयार रहते है। कोरोना और डेंगू जैसी गंभीर महामारी में भी रक्तदाता समूह ने मरीजों को प्लाज्मा और SDP प्लेटलेट्स उपलब्ध करवाया था। रक्तदाता समूह मुख्य त्यौहारों पर भी जरूरतमंद परिवारों की हैप्पी किट के माध्यम से मदद करता है। गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजो का इलाज जनसहयोग से करवाया जाता है। आज संजीविनी फाउंडेशन द्वारा नागदा में एक बड़े कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश में जो संस्थाएं अच्छा सेवा कार्य कर रही है उनको प्रोत्साहित किया गया। उसी कड़ी में आज रक्तदाता समूह को नागदा में सम्मानित किया गया। शामगढ़ रक्तदाता समूह की ओर से टीम के कॉर्डिनेटर गोरा पठान द्वारा यह सम्मान कोटा पहुँचकर प्राप्त किया

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *