Menu

एड्स जागरूकता अभियान के तहत गरोठ महाविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन

1 month ago 0 5

गरोठ:  7 दिसंबर श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ में सात दिवसीय एड्स जागरूकता अभियान के अंतर्गत अंतिम दिन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत और उद्देश्य

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एच. एस. गौड़ ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियां छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उनकी रचनात्मक व बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने में मदद करती हैं।
रेड रिबन क्लब प्रभारी और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “क्विज प्रतियोगिता न केवल ज्ञान बढ़ाने का जरिया है, बल्कि यह आपकी क्षमताओं को परखने और विकसित करने का अवसर भी प्रदान करती है। यह छात्रों को अपने लक्ष्यों की ओर प्रेरित करती है।”

क्विज प्रतियोगिता की विशेषताएं


प्रतियोगिता में एड्स जागरूकता, स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों और सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। महाविद्यालय के कई छात्रों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्रदान किया गया, जिससे छात्रों में जोश और उत्साह देखने को मिला।
इस आयोजन में महाविद्यालय के प्राध्यापक, स्टाफ सदस्य और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सात दिवसीय एड्स जागरूकता अभियान का यह अंतिम कार्यक्रम छात्रों को एड्स और स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों के प्रति जागरूक करने में सफल रहा।
श्री शिवनारायण उदिया महाविद्यालय गरोठ में इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ समाज को जागरूक करने का एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। यह आयोजन न केवल छात्रों में ज्ञान का संचार करता है, बल्कि उन्हें सामाजिक मुद्दों पर सजग रहने के लिए भी प्रेरित करता है।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *