मंदसौर: आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उज्जैन रेंज के आईजी श्रीमान संतोष कुमार सिंह ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने मंदसौर पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित बैठक के दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि त्योहारों के समय किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीओपी और थाना प्रभारी इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे।
श्री सिंह ने हर थाना क्षेत्र में बिट स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए कहा, साथ ही थाना प्रभारी को हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों, गरबा पंडालों और चिन्हित क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि अगले दो दिनों के भीतर असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
इस दौरान रतलाम रेंज के डीआईजी श्री मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद और जिले के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। श्री सिंह ने अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने की बात कही, वहीं लापरवाही करने वालों पर सख्त सजा का प्रावधान सुनिश्चित किया।
यातायात व्यवस्था पर भी ध्यान देते हुए आईजी ने कहा कि जल्द ही इस पर भी विशेष कार्यवाही की जाएगी।