प.म.रेल,कोटा 16 दिसम्बर,2024
कोटा। मंडल रेल चिकित्सालय द्वारा 100 दिवसीय क्षय रोग उन्मूलन अभियान के तहत दिनांक 16 दिसम्बर को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुपर्णा सेन राय के मार्गदर्शन में माल डिब्बा मरम्मत कारखाना कोटा मे नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेल कर्मचारियों को क्षय (टीवी) रोग के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया गया। जिसमें क्षय रोग के लक्षण, उपचार एवं सावधानियों संबंधित जानकारी साझा कर जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त क्षय रोग उन्मूलन के तहत प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अभियान की शुरूवात 11 दिसम्बर को की गई थी। इस अभियान के अंतर्गत 23 दिसम्बर तक शिविर के माध्यम स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। ,