Explore

Search

September 19, 2025 11:26 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सीतामऊ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा माफीयाओ पर की गई कार्यवाही


पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेत आनन्द जी के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन /  भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो  दिनांक 08.06.2025 को मूखबिर सूचना पर से श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील के नेतृत्व मे एसडीओपी सीतामऊ श्री दिनेश प्रजापति , थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. मोहन मालवीय के द्वारा थाना सीतामऊ पर पदस्थ उनि डी एस पँवार को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ गठित टीम द्वारा आरोपी गोपाल पिता हिरालाल कुमावत निवासी करणपुरा के कब्जे वाले 02 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा कुल 20 लोग्राम डोडाचुरा किमती 60,000/- रूपये का जप्त किया गया । 

घटना का संक्षिप्त विवरण

गठीत टीम के द्वारा आज मूखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम करणपुरा पुलिया से आरोपी गोपाल पिता हिरालाल कुमावत निवासी करणपुरा के कब्जे वाले दो काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो मे भरा कुल 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ करते अपने साथी सुरेन्द्र सिंह पिता रामसिंह सौंधिया निवासी लोगनी को देने जाना बताया जिस पर से थाना सीतामऊ पर आरोपीयो के  विरूद्ध अपराध क्रमांक 368/25 धारा 8/15,29 एन डी पी एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण मे आरोपी गोपाल से डोडाचुरा के अन्य स्त्रोतो के संबंध मे पुछताछ जारी है ।


सराहनीय कार्य

निरीक्षक मोहन मालवीय  , उनि डी एस पँवार , आऱक्षक 378 नन्दकिशोर वर्मा , आऱक्षक 367 राहुल सिंह , आऱक्षक 17 नरेन्द्र सिंह , आऱक्षक 832 राहुल सियार , आऱक्षक 318 जितेन्द्र सिंह जादौन का विशेष योगदान रहा ।

पकड़े गए आरोपी

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर