साठखेड़ा, 27 दिसंबर 2024 – गांव साठखेड़ा की वरिष्ठ एवं सम्माननीय महिला, श्रीमती सीताबाई प्रजापति (95 वर्ष) का आज दुखद निधन हो गया। वे स्वर्गीय मोहनलाल प्रजापति की धर्मपत्नी और स्वर्गीय देवीलाल, स्वर्गीय कन्हैयालाल एवं श्री राजू प्रजापति की पूज्यनीय माताजी थीं।श्रीमती सीताबाई, शामगढ़ निवासी स्वर्गीय गंगाराम जी, स्वर्गीय डॉ. रमेशचंद्र जी और शंकरलाल जी प्रजापति की बड़ी बहन थीं। वे कन्हैयालाल, सत्यनारायण, श्यामलाल, विष्णुलाल, मुकेश, जगदीश, पंकज और कमल प्रजापति की बुआजी थीं।उनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास साठखेड़ा से निकाली गई। उनका निधन परिवार और गांव के लिए अपूरणीय क्षति है।