शिवपुरी जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 8वीं कक्षा के 14 वर्षीय छात्र राहुल पाल ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। मौत से पहले राहुल ने डॉक्टर को बताया कि होमवर्क न करने पर स्कूल में उसे टीचर ने मारा था।
घटना का विवरण
राहुल पाल, लुधावली का रहने वाला और एक निजी स्कूल का छात्र था। सोमवार रात वह घर के एक कमरे में अकेला बैठा था। रात 10 बजे उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे राहुल ने दम तोड़ दिया।
मां ने जताई अनभिज्ञता
राहुल की मां रचना ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके बेटे ने क्या और क्यों खाया। उन्होंने कहा कि राहुल ने 6वीं और 7वीं की पढ़ाई नवोदय विद्यालय से की थी, लेकिन इस साल उसने पुराने प्राइवेट स्कूल में दोबारा दाखिला लिया था।
डॉक्टर का बयान
राहुल का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि छात्र ने कहा था कि होमवर्क न करने पर स्कूल में टीचर ने उसे मारा था। हालांकि, परिवार को इस बारे में जानकारी नहीं है।
पुलिस जांच जारी
देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने बताया कि छात्र की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। शव का पोस्टमॉर्टम करवा लिया गया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
परिवार की स्थिति
राहुल के पिता प्रकाश पाल ट्रक ड्राइवर हैं और घटना के समय बाहर थे। उसका एक 5 साल का छोटा भाई है।
प्रशासन से सवाल
यह घटना बच्चों पर पढ़ाई के बढ़ते दबाव और स्कूलों में सख्ती के तौर-तरीकों पर गंभीर सवाल उठाती है। पुलिस और प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की उम्मीद की जा रही है।