नई दिल्ली 7 दिसंबर साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 रिलीज से पहले विवादों में घिर गई है। फिल्म में शेखावत का नेगेटिव किरदार दिखाए जाने को लेकर राजपूत समाज ने कड़ी आपत्ति जताई है। महाराव शेखा जनकल्याण फाउंडेशन के संयोजक ठाकुर मनोहर सिंह घोड़ीवारा ने फिल्म निर्माता के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि अगर राजपूत समाज का अपमान हुआ तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
राजपूत समाज का विरोध
ठाकुर मनोहर सिंह ने बयान देते हुए कहा, “फिल्म में एक बार फिर शेखावत का नेगेटिव किरदार दिखाकर हमारे समाज का अपमान किया गया है। यह बिल्कुल अस्वीकार्य है। राजपूत समाज ने हमेशा देश और महिला सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी है। ऐसे में फिल्मों में बार-बार हमारे समाज को गलत तरीके से दिखाकर हमारी छवि खराब करना निंदनीय है।”
समाज की चेतावनी
उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार की फिल्मों से नई पीढ़ी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। फिल्म निर्माताओं को चाहिए कि वे समाज के हर वर्ग का सम्मान करें और ऐसी सामग्री पेश करने से बचें जो किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए। उन्होंने कहा, “समाज अब ऐसे निर्माताओं को सबक सिखाने के लिए तैयार है। अगर यह जारी रहा, तो हम सख्त कदम उठाएंगे।”
फिल्मों में राजपूतों को क्यों बनाया जा रहा है निशाना?
राजपूत समाज का कहना है कि उनकी वीरता और बलिदान का गलत चित्रण करके उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। ठाकुर मनोहर सिंह ने सवाल उठाया, “क्यों बार-बार फिल्मों में नेगेटिव रोल के लिए हमारे समाज को ही चुना जाता है? यह सोची-समझी साजिश लगती है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
समाज की अपील
राजपूत समाज ने सभी फिल्म निर्माताओं से अपील की है कि वे अपनी स्क्रिप्ट तैयार करते समय समाज के हर वर्ग का सम्मान करें। साथ ही, उन्होंने समाज के लोगों से जागरूक होने की भी अपील की ताकि बड़े पर्दे पर उनकी सही छवि प्रस्तुत हो lपुष्पा 2 पर उठे इस विवाद ने फिल्म उद्योग और समाज के बीच विचार-विमर्श को फिर से हवा दी है। देखना होगा कि फिल्म निर्माता इस विरोध को कैसे संभालते हैं और राजपूत समाज की मांगों का जवाब देते हैं।