Explore

Search

October 10, 2025 10:00 am

शामगढ़ पुलिस ने न्यायालय में अनुपस्थित आरोपी पर BNS की धारा 209 के तहत दर्ज किया प्रकरण

शामगढ़, 29 जुलाई 2025 — ग्राम हामली निवासी एक आरोपी द्वारा बार-बार न्यायालय में हाजिर न होने पर शामगढ़ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए उसके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 209 एवं धारा 174A भा.दं.वि. के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया है।

शामगढ़ पुलिस ने न्यायालय में अनुपस्थित आरोपी पर BNS की धारा 209 के तहत दर्ज किया प्रकरण

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार,
आरोपी भारतसिंह पिता कालूसिंह सोंधिया, निवासी ग्राम हामली, थाना शामगढ़, पूर्व में पंजीबद्ध एक प्रकरण में न्यायालय द्वारा तलब किए जाने के बावजूद नियत तारीख 08 अगस्त 2024 को उपस्थित नहीं हुआ।

इस पर थाना शामगढ़ के प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे द्वारा 29 जुलाई 2025 को रात्रि 8:20 बजे आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 0289/25 दर्ज किया गया। आरोपी के विरुद्ध न्यायालय की अवहेलना एवं गैरहाजिरी के कारण BNS की धारा 209 एवं 174A भादंवि के तहत कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने मामला विवेचना में लेकर आरोपी की तलाश तेज कर दी है और शीघ्र गिरफ्तारी की संभावना जताई है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर