शामगढ(गोविंद सिंह पड़ीहार)
शामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बनी में पूर्व सरपंच चंदरसिंह के पुत्र का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया गया। यह घटना शाम 7 बजे खेत में काम करते समय हुई। जैसे ही इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली, एसडीओपी सीतामऊ दिनेश प्रजापत, सुवासरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापत, शामगढ़ सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह राठौड़ और चंदवासा चौकी प्रभारी विकास गहलोत तुरंत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
तीव्र सर्च अभियान और जनता का आक्रोश:
पुलिस ने तीन घंटे के सर्च ऑपरेशन के दौरान हर संभावित दिशा में तलाश शुरू की। युवक के अपहरण की खबर से गांव बनी और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने 8 लाइन सड़क पर जाम लगा दिया। सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह राठौड़ और चौकी प्रभारी विकास गहलोत ने समझाइश देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने 24 घंटे में युवक को सुरक्षित लाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
कुएं पर घायल अवस्था में मिला युवक:
लगातार तलाश के बाद पुलिस रात्रि 10:30 बजे बापच्या क्षेत्र के एक कुएं पर पहुंची। यहां युवक हाथ-पैर रस्सी से बंधा हुआ घायल अवस्था में मिला। युवक को तत्काल शामगढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई:
नवागत एसडीओपी दिनेश प्रजापत और थाना प्रभारी कमलेश प्रजापत के नेतृत्व में, शामगढ़ और चंदवासा पुलिस टीम ने केवल 3.5 घंटे में युवक को ढूंढ निकाला। इस त्वरित और सफल कार्रवाई से पुलिस की तत्परता और क्षेत्र में सुरक्षा की भावना को मजबूती मिली है।
जांच जारी:
फिलहाल पुलिस अपहरण के पीछे की वजहों और दोषियों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही इस मामले का पूरा खुलासा होने की उम्मीद है।