Menu

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भवानी मंडी स्टेशन का कायाकल्प

2 weeks ago 0 7

भवानी मंडी का पुनर्विकास कार्य 62 फीसदी तक हुआ पूरा 
प.म.रेल,कोटा 25 नवम्बर,2024
कोटा। मंडल के भवानी मंडी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 25.69 करोड़ रुपये की लागत से तीव्र गति से किया जा रहा है। वर्तमान में स्टेशन का 62 फीसदी कार्य पूरा हो चुका हैं। भवानी मंडी रेलवे स्टेशन बिरला मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। यह स्टेशन उन्नत यात्री सुविधाओं के कायाकल्प से एक आदर्श स्टेशन बन जाएगा। स्टेशनों के कार्य प्रगति का नियमित अन्तराल पर डीआरएम मनीष तिवारी द्वारा निरीक्षण एवं समीक्षा की जा रही है। इस स्टेशन का उन्नयन कार्य मार्च,2025 से पहले पूरा करने का लक्ष्य है। केवल 12.42 करोड़ की सर्वाधिक लागत से 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का कार्य जून,2025 तक पूरा होना शेष रहेगा । अबतक इस स्टेशन के पुनर्विकास में मुख्य कार्य प्लेटफ़ॉर्म सतह का निर्माण, सर्कुलेटिंग एरिया का सड़क एवं प्लेटफ़ॉर्म पर कवर शेड का कार्य पूर्ण हो चुका है। स्टेशन नवीनीकरण एवं उन्नत यात्री सुविधाओं से युक्त होने पर स्थानीय आमजनता को लाभ एवं आर्थिक गतिविधियों में इजाफा होगा।
अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत मंडल के 17 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है जिसमें सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर और ऑटो रिक्शा के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा, यात्री क्षमता के अनुसार पर्याप्त क्षेत्र में प्रवेश हॉल का निर्माण, कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान, वेटिंग रूम, स्टेशन बिल्डिंग के आंतरिक व बाहरी भाग में उत्कृष्ट साज-सज्जा, स्थानीय लोक कला से निर्माण, नए प्लेटफॉर्म शेल्टर, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, बेहतर साइनेज की सुविधा, 12 मीटर चौड़ाई के फुट ओवर ब्रिज इत्यादि यात्री सुविधाएं विकसित की जा रही है। अमृत स्टेशन पुनर्विकास योजनाओं से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, लोगों को आने जाने मे सुविधा होगी, स्वच्छ और आधुनिक रेलवे स्टेशनों से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास होगा।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *